Thursday, 21 November 2024

साजिश रच झूठी सूचना देकर पुलिस को बुला किया जानलेवा हमला, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध


 साजिश रच झूठी सूचना देकर पुलिस को बुला किया जानलेवा हमला, छह आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

जैसलमेर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में साजिश के तहत झूठी सूचना देकर खुईयाला चौकी इंचार्ज को गांव में बुलाकर जानलेवा हमला करने और उनकी सरकारी मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने इस घटना में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

घटना 13 सितंबर की रात की है, जब खुईयाला चौकी प्रभारी को झूठी सूचना के आधार पर गांव में बुलाया गया। जब वह गांव पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर घात लगाकर जानलेवा हमला किया और पीछा कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। प्रभारी को पेट्रोलिंग स्टाफ की मदद से चौकी पहुंचाया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर चौधरी ने विशेष टीम का गठन किया, जिसने तकनीकी और आसूचना सहयोग से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में रमेश सोलंकी, सुनील कुमार मेघवाल, मन्नू उर्फ मनोहर राम, प्रदीप कुमार मेघवाल, भवानी शंकर मेघवाल, और देरावर मेघवाल शामिल हैं। आगे की जांच जारी है, और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है

Previous
Next

Related Posts