Tuesday, 07 January 2025

एसडीएम सुनीता मीणा और स्थानीय लोगों के बीच विवाद, एसडीएम ने पहले बुजुर्ग को मारा धक्का,एसडीएम के बाल पकड़कर खींचा, एसपी ने टोडाभीम थानाधिकारी को किया लाइन हाजिर और एएसआई निलंबित


एसडीएम सुनीता मीणा और स्थानीय लोगों के बीच विवाद, एसडीएम ने पहले बुजुर्ग को मारा धक्का,एसडीएम के बाल पकड़कर खींचा, एसपी ने टोडाभीम थानाधिकारी को किया लाइन हाजिर और एएसआई निलंबित

गंगापुरसिटी के टोडाभीम में 12 सितंबर की शाम को नाद गांव में एक धर्मकांटा हटाने गई एसडीएम सुनीता मीणा और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक महिला ने एसडीएम के बाल पकड़कर खींचा, जबकि लोगों ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने पहले एक बुजुर्ग को धक्का दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई।

एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए टोडाभीम थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी सियाराम मीना के अनुसार, उन्होंने पहले ही 27 अगस्त को समन मिलने के बाद अपना सामान हटा लिया था और धर्मकांटा भी बंद कर दिया था।

गुरुवार को जब एसडीएम वहां पहुंचीं, तो बुजुर्ग जगमोहन ने हाथ जोड़कर विनती की, लेकिन आरोप है कि एसडीएम ने उन्हें धक्का दे दिया। इस पर बुजुर्ग की बहू, कल्लो, ने एसडीएम को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात बिगड़ गई और धक्का-मुक्की हो गई।

    Previous
    Next

    Related Posts