Sunday, 16 March 2025

पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार


पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में अरनोद थाना क्षेत्र के नागदी गांव में एक विवाहिता की हत्या के मामले में थाना पुलिस की टीम में आरोपी पति राम रतन मीणा पुत्र कारु लाल मीणा (35) को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के चरित्र पर सन्देह के चलते आरोपी ने हत्या करना कबूल किया है।    

एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि घटना के संबंध में 7 जुलाई को मृतका के भाई नागेवर ने थाना अरनोद पर रिपोर्ट दी कि उसकी बहन की शादी नागदी निवासी राम रतन के साथ हुई थी। कल उसके पास कॉल आने के बाद वह अपने भाई और मां के साथ नागदी गांव आया। जहां उसकी बहन अचेत अवस्था में पड़ी थी। उसे देखकर लग रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई है। वहां पर जीजा राम रतन व उसकी मां और भाभी भी थे।

 उसने जब बहन को अस्पताल ले जाने के लिए कहा तो जीजा और उसके परिजनों ने 10 लाख रुपए मांगे। कुछ देर में उसकी बहन ने दम तोड़ दिया। उसकी बहन के ससुराल वालों ने मारपीट कर उसकी बहन की हत्या की है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा व सीओ चंद्रशेखर पालीवाल के सुपरविजन एवं एसएचओ सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी पति राम रतन मीणा को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने पत्नी के चरित्र पर सन्देह के चलते मारपीट करना, जिसमे पत्नी की मौत हो जाना कबूल किया है।


Previous
Next

Related Posts