Thursday, 19 September 2024

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए बने कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने फिर संशोधन, 15 जुलाई तक प्रवेश


महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए बने कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने फिर संशोधन, 15 जुलाई तक प्रवेश

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए बने कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने फिर संशोधन कर दिया है। पहले इन स्कूल्स में चार जुलाई तक रिपोर्टिंग करनी थी, लेकिन अब ये डेट बढ़ाकर पंद्रह जुलाई कर दी गई है।

संयुक्त निदेशक रमेश कुमार हर्ष ने बताया कि बाल वाटिका कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश के लिए 18 जून को लॉटरी निकाली गई थी। इसमें चयनित विद्यार्थी को प्रवेश के लिए चार जुलाई तक रिपोर्ट करना था। अब ये रिपोर्टिंग डेट बढ़ाकर पंद्रह जुलाई कर दी गई है। रिपोर्टिंग के दौरान चयनित विद्यार्थीअपने दस्तावेज जमा कराने होंगे। अगर पंद्रह जुलाई तक दस्तावेज जमा नहीं होते हैं तो 16 जुलाई को उस विद्यार्थी का प्रवेश निरस्त हो जाएगा। उसके नाम के आगे प्रदर्शित विकल्प डिलीट हो जाएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts