बारां जिले की सदर थाना पुलिस की टीम ने डीएसटी के सहयोग से फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की धारदार हथियारों से चोट पहुंचाकर निर्मम हत्या करने के मामले का खुलासा कर आरोपी असीन मेघवाल पुत्र रामकिशन (18) निवासी दूनीखेड़ा गोपालपुरा थाना कोतवाली, हरिराम मेघवाल पुत्र रामकरण (28) निवासी माथना थाना सदर एवं हेमराज मेघवाल पुत्र हीरालाल (38) निवासी गोपालपुरा थाना मांगरोल को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 21 मई को सदर थाना क्षेत्र के गांव बड़ा के माल में महल के पास एक व्यक्ति की लाश मिली थी। घटना स्थल के पास मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान बुद्धि प्रकाश माली (28) निवासी जेतलहेडी थाना मांगरोल के रूप में की गई। मृतक के पिता घनश्याम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी स्वयं एडिशनल एसपी राजेश चौधरी व सीओ ओमेंद्र सिंह व डीएसटी और साइबर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड से साक्ष्य संकलन करवाए गए। मृतक की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक बुद्धि प्रकाश आर्शीवाद माइक्रो फाइनेंस विनायक नगर में फील्ड डेवलप्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत था तथा महिला समूह की किश्ते कलेक्ट करने का काम किया करता था।
गठित टीमों द्वारा आसूचना संकलन, मुखबिर सहायता एवं तकनीकी सहायता से घटना में शामिल पांच व्यक्तियों तीन आरोपी हरिराम, असीन व हेमराज को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। शेष आरोपी राकेश मेघवाल एवं भूपेंद्र मेघवाल निवासी खेरली भेड़ोलिया की तलाश की जा रही है।
एसपी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक बुद्धि प्रकाश आरोपी राकेश मेघवाल को बार-बार किश्त की रकम के लिये तकाजा कर रहा था। किश्त से छुटकारा पाने व कलेक्शन के पैसे लूटने के लिए राकेश ने बड़ा गांव स्थित शराब ठेके पर शराब पीते-पीते बुद्धि प्रकाश की हत्या की योजना बनाई।
किश्त चुकाने का बहाना बनाकर बदमाशों बुद्धि प्रकाश को बड़ा की मॉल में ले गए। जहां आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर नहर के पास खुदे गड्ढे में डालकर धारदार हथियारों से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी और उसके पास रखे 38650 रुपये, टैबलेट व मोबाइल उठाकर भाग गये।