मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर संभाग के विधायकों के साथ रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर क्षेत्र की जनआकांक्षाओं को पूरा करते हुए विकास कार्यों को गति देना है। मुख्यमंत्री ने विधायकों से संवाद कर बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और आगामी बजट में जनहित से जुड़े सुझाव मांगे।
विकास कार्यों की समीक्षा:विधानसभावार बजट घोषणाओं की अनुपालना, वित्तीय स्वीकृति, और प्रगतिरत कार्यों पर चर्चा।
जनहित के सुझाव:विधायकों से आगामी बजट में क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार जनहित के विकास कार्यों के सुझाव मांगे।
पंचगौरव कार्यक्रम:प्रत्येक जिले में एक उपज, एक उत्पाद, एक प्रजाति, एक पर्यटन और एक खेल को बढ़ावा देने की योजना पर चर्चा।
स्थानीय उद्योगों का महत्व:राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत जिला स्तर पर किए गए एमओयू की मॉनिटरिंग पर जोर।
ईआरसीपी परियोजना:संशोधित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को क्षेत्र के लिए वरदान बताया।
मुख्यमंत्री शर्मा ने स्थानीय उद्योगों को क्षेत्र के विकास की धुरी बताते हुए समिट के दौरान हुए एमओयू की क्रियान्विति सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक जगत सिंह, डॉ. शैलेश सिंह, बहादुर सिंह, जितेंद्र गोठवाल, दर्शन सिंह, हंसराज मीना, और डॉ. ऋतु बनावत मौजूद रहे।