भगवान परशुराम जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में शनिवार को विजय लक्ष्मी पार्क में ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमडीएस युनिवसिटी अजमेर के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अनिल शुक्ला के द्वारा दीवप्रज्जवलन के साथ किया। इसके पश्चात पण्डित चन्द्रशेखर गौड द्वारा परशुराम भगवान की महाआरती की गयी। जिसमें ब्राह्मण समाज के विभिन्न अध्यक्ष उपस्थित थे।
कार्यक्रम के संयोजक जेके शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ उसका शनिवार को समापन और प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 बनाया गया जिसमें समाज के विशेष प्रतिभा शिक्षा, खेल चिकित्सा, लेखक, कवि, गोल्ड मैडलिस्ट प्राप्त आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के विप्र महिला, पुरुषों एवं बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य एवं मुजिकल ग्रुप गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
सम्मान समारोह में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय शर्मा, चिकित्सा क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा, राष्ट्रीय कवि रास बिहारी गौड़ सहित ब्राह्मण समाज के उन सभी प्रतिभाशाली को समाज का गौरव रत्न अर्वाड देकर सम्मानित किया जिन्होंने अपने जिले और राज्य का नाम रोशन किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम शस्त्र एवं शास्त्र दोनों के ज्ञाता थे। उन्होने कहा हमें परशुराम जी के बताये मार्गदर्शन पर चलना चाहिये । ब्राह्मण एक ऐसा धर्म है जो सर्वधर्म को साथ लेकर चलता है और सभी धर्म के लोग भी ब्राह्मणो की बहुत इज्जत करते है। क्योकि जन्म, मरण, परण आदि शुभ, अशुभ कुछ भी हो सभी जगह ब्राह्मण जाति का विशेष रोल होता है। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने सहभोज साथ लेकर कार्यक्रम को समापन किया।
इस मौके पर राजीव शर्मा, रामअवतार शर्मा, पंडित सुदामा शर्मा ,बलराम शर्मा , ज्ञान सारस्वत, प्रोफेसर बीपी सारस्वत नरेश मुदगल, पण्डित आनन्द पुरोहित, मीना शर्मा, पण्डित आनन्द जोशी, पण्डित विवेक शर्मा, अर्पित शर्मा, कपिल व्यास, पंडित सुरेश शर्मा ,महेन्द्र शर्मा, गंगन आत्रेय, मनीष शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।