बाड़मेर के आलोक आश्रम में हुई सर्वसमाजक की बैठक में शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने लोकसभा का चुनाव निर्दलीय लडऩे का ऐलान किया। रविन्द्रसिंह ने कहा कि मैं कुछ नहीं हूं,एक साधारण परिवार से निकलकर विश्वविद्यालय का चुनाव जीता और छात्रों के लिए काम किया। विधानसभा चुनावों में सब लोगों ने मेरे पर विश्वास किया और आशीर्वाद दिया तो विधायक बना। तीन महीने के इस कार्यकाल में विधानसभा के सदन पर क्षेत्र की बात रखी। बिना किसी भेदभाव के कार्य किया।
निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद में लोकसभा चुनाव आए तो पार्टियों ने मेरे को बुलाकर पूछा कि अब क्या निर्णय है? मैने बता दिया कि मेरा फैसला जनता करेगी। मैं जनता के बीच आ गया हूं।अब तक सभी ने यही कहा है कि आप हमारी बात रखने के लिए चुनाव लड़े। क्षेत्र बड़ा है। 2600 बूथ, 21 लाख वोट और अब केवल एक महीना है। यदि सभी साथ देकर कार्य करेंगे तो निर्णय लूंगा।
निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि मैने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया है। अब आपकी जिम्मेदारी है। साथ ही यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों में किसी तरह की विवादित टीका टिप्पणी न करे और अनुशासित चुनाव लड़ेंगे तो ही मैं तैयार हूं। उन्होंने इसके बाद घोषणा की कि मैं 4 अप्रेल को नामांकन दाखिल करूंगा। मेरे जीवन में रिवर्स गैर नहीं है, अब तय कर लिया है तो मिलकर चुनाव लड़ेंगे।