Sunday, 16 March 2025

मोबाइल टावरों से आरआरयू चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, करौली पुलिस ने दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार


मोबाइल टावरों से आरआरयू चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, करौली पुलिस ने दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

करौली के थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने मोबाइल टावरों से आरआरयू चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के दो मुख्य आरोपियों अमर सिंह गुर्जर पुत्र सुग्रीव (38) निवासी गदड़ी थाना बामनवास जिला गंगापुर सिटी व विश्वेन्द्र उर्फ बिज्जर पुत्र नवल सिंह (22) निवासी करसौली थाना सदर हिंडौन को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक कार जप्त की है।

एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में 4 फरवरी को सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजीत सिंह राजपूत ने गोमती नगर स्थित इंडस मोबाइल टावर से सात आरआरयू चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया। सन्दिग्ध व्यक्तियों की टावर लोकेशन ली जाकर संभावित स्थानों पर तलाश की गई। टावर लोकेशन व सीसीटीवी का लगातार विश्लेषण कर संदिग्धों से पूछताछ की गई और मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया।

8 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद टावर लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश कर आरोपी अमर सिंह गुर्जर व विश्वेन्द्र उर्फ बिज्जर को इस घटना के कबूल करने पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। जिनसे अन्य चोरियों की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामले में आरोपियों की दस्तयाबी में अभय कमांड सेंटर के हेड कांस्टेबल दिनेश, साइबर सेल के कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह व भगवान सिंह की अहम भूमिका रही।


Previous
Next

Related Posts