कांग्रेस की विधानसभा में हार को लेकर दिल्ली मुख्यालय में शनिवार को राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हार के कारणों को लेकर विस्तार से बात की। चुनाव में पार्टी की कम अंतर से हारी सीटों के साथ भितरघात की बात को गंभीरता से लिया गया। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने साफ तौर पर प्रदेश के नेताओं को कहा कि वह एक होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करें। फिलहाल संगठन मेंकिसी प्रकार का कोई अधिक फेरबदल की संभावना नहीं जताई गई हैप्रभारी को बदले जाने को लेकर भी अटकले समाप्त हो गई है।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक जुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे।
कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष के इस्तीफों से इनकार करते हुए तर्क दिया कि विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है। बैठक में राहुल गांधी और खड़गे के अलावा मुख्यमंत्री अशोक प्रदेश अध्यक्ष गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, डॉ.सीपी जोशी, भंवर जितेंद्र सिंह, गोविंद मेघवाल मौजूद थे।