Friday, 02 May 2025

एडीजी विनीता ठाकुर की बड़ी बेटी की अमेरिका में मौत


 एडीजी विनीता ठाकुर की बड़ी बेटी की अमेरिका में मौत

पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एडीजी विनीता ठाकुर की बड़ी बेटी की अमेरिका में मौत हो गई।  

बास्टन में रहकर वह पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज  के डीन  ने ईमेल के माध्यम से सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत शनिवार को हो गई है।बेटी का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया।

रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर मौत का कारण क्या रहा।अब उसका शव गुरुवार या शुक्रवार को जयपुर आएगा। मौत की सूचना के बाद कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी उनके निवास गांधी नगर पहुंचे और  ढाढस बंधाया। बेटी की पढ़ाई मई में पूरी होने वाली थी और वह जयपुर लौट कर आनी थी।

    Previous
    Next

    Related Posts