Tuesday, 04 March 2025

प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोरी पर तलवार से वारकर की हत्या


प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोरी पर तलवार से वारकर की हत्या

जालोर जिले के बुड़तरा गांव में गुरुवार शाम को एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी पर तलवार से वारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई की, जिसमें युवक घायल हो गया। 

आहोर थानाधिकारी गिरधरसिंह ने बताया कि बुड़तरा गांव में युवक पुरुषोत्तम वाल्मीकिऔर एक किशोरी का आमने सामने मकान है। दोनों में पहले प्रेम प्रसंग था। इन दिनों दोनों में अनबन चल रही थी। गुरुवार शाम पांच बजे किशोरी अपने घर से शौच जाने के लिए खेत में गई थी। इस दौरान पीछे पुरुषोतम वाल्मीकि तलवार लेकर आया और अंधाधूंध किशोरी के गर्दन व हाथ-पैर पर वार किए। इससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि खून से सनी तलवार लेकर युवक जब गांव में आया तो ग्रामीणों ने उसे देख लिया। ग्रामीणों ने आरोपी की धुनाई की। मौके पर भीड़ जमा हो गई। शव आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



Previous
Next

Related Posts