Monday, 31 March 2025

Constituency

सलूम्बर (एसटी)

Udaipur

सलूम्बर विधानसभा सीट राजस्थान की एक महत्वपूर्ण सीट है, जहां 2023 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी। इस बार सलूम्बर विधानसभा सीट पर जनता का फैसला किस पार्टी के पक्ष में जाएगा, यह देखने वाली बात होगी। हम आपके लिए इस सीट से जुड़ी विस्तृत कवरेज लेकर आए हैं, जिसमें प्रत्याशियों की सूची, पार्टी प्रचार अभियान और अन्य खबरें शामिल हैं। इसके साथ ही, आप जान सकेंगे कि इस बार विजेता, उपविजेता कौन होगा और वोट शेयर का प्रतिशत कितना रहा। सलूम्बर विधानसभा सीट राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है। 2023 में इस सीट पर कुल 37.54 प्रतिशत मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी के अमृतलाल मीणा ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा को 14,691 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की थी।

Share with your friend

Winner

शांता देवी मीणा +1285 वोटो जीती
Name :
शांता देवी मीणा
Party :
Bharatiya Janata Party (BJP)
Bio :
भाजपा प्रत्याशी सलूंबर विधानसभा

Election News