Thursday, 14 November 2024

देवली-उनियारा उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम को मारा थप्पड़, ईवीएम में चुनाव चिन्ह हल्का होने को लेकर जताई नाराजगी


देवली-उनियारा उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम को मारा थप्पड़, ईवीएम में चुनाव चिन्ह हल्का होने को लेकर जताई नाराजगी

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस बीच देवली-उनियारा सीट से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने अपने गुस्से का इज़हार करते हुए एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। नरेश मीना ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को हल्का दिखाया जा रहा है, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बन रही है।

सूत्रों के अनुसार, नौसार गांव में जबरन वोटिंग का विरोध करते हुए मीना ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बहस के दौरान मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी के साथ विवाद बढ़ गया और नाराज होकर मीना ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद, उन्होंने प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है, जबकि पुलिस अधिकारी मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts