विधानसभा उपचुनाव-2024: सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर बाद 3 बजे तक 52.33 प्रतिशत मतदान
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान जारी है। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर बाद 3 बजे तक 52.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 60.74 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत
रामगढ़: 60.74 फीसदी
खींवसर: 58.03 फीसदी
चौरासी: 55.28 फीसदी
देवली उनियारा: 49.82 फीसदी
झुंझनू: 49.47 फीसदी
सलूम्बर: 48.3 फीसदी
दौसा: 44.38 फीसदी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में महिला एवं दिव्यांग जन प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह है।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान :राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान जारी है। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 45.4 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत रामगढ़: 45.4 खींवसर: 42.74 चौरासी: 40.95 सलूम्बर: 40.03 देवली उनियारा: 37.78 झुंझनू: 35.71 दौसा: 32.17 मतदाताओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान जारी है। सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अब तक सर्वाधिक 28.97 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत
रामगढ़: 28.97
खींवसर: 26.67
चौरासी: 26.42
सलूम्बर: 25.26
झुंझनू: 23.12
देवली उनियारा: 22.69
दौसा: 20.43
मतदान के प्रति उत्साह
सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में महिला और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं। मतदान के बाद लोग सेल्फी भी ले रहे हैं। राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा सुगम मतदान के लिए दिव्यांगों और बुजुर्गों सहित सभी मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गई है। वोट मित्रों द्वारा दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की मतदान में सहायता की जा रही है।
चौरासी(डूंगरपुर) - चौरासी विधानसभा उपचुना
— CEO RAJASTHAN (@CeoRajasthan) November 13, 2024
कडाना बेक वाटर क्षेत्र में टापू पर बसे मतदाता पहुंचे मतदान करने
सलाखडी बूथ पर आकर किया मतदान
129 मतदाताओं ने नाव में बूथ पर पहुंचकर किया मतदान
Nothing can deter you when it's nation calling#ECI #ECISVEEP #Elections2024 @DIPRRajasthan pic.twitter.com/Wm5FOJyLpG
राजस्थान में 13 नवंबर 2024 को होने वाले विधानसभा उपचुनावों के मद्देनज़र, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी के वार रूम का निरीक्षण किया। इस वार रूम में उपचुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। राठौड़ ने टीम के सदस्यों से बातचीत कर तैयारियों का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
भाजपा ने प्रदेश स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां से उपचुनाव की सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और प्रभावी बनाना है।
राठौड़ ने कहा कि पार्टी उपचुनावों में सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए संगठन के सभी स्तरों पर समन्वय और तैयारी की जा रही है।
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 10.51 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें दौसा में सबसे अधिक वोटिंग दर्ज की गई है। जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़, दौसा, और देवली-उनियारा शामिल हैं। मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, और अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष वोटरों की अच्छी संख्या दिखाई दे रही है।
प्रातः 9:00 तक झुंझुनू में 9.88, रामगढ़ में 14.64, दौसा में 8.72, देवली उनियारा में 8.53, चौरासी में 10.54, खींवसर में 10.62 एवं सलूंबर में 10.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य की समस्त सात विधानसभाओं में हो रहे उपचुनाव के दौरान प्रातः 9:00 बजे तक 10.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।
मतदाताओं के अनुभव को सुखद बनाने के लिए कई मतदान केंद्रों को सजाया गया है। विभिन्न बूथों पर मतदाताओं के स्वागत के लिए सजावट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हालांकि, चौरासी विधानसभा सीट के एक बूथ पर तकनीकी कारणों से मतदान 15 मिनट के लिए रुका, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया को पुनः शुरू कर दिया गया।