जयपुर के मानसरोवर में एक अजीबो-गरीब हादसा हुआ। दो बाइक आपस में टकराईं, लेकिन गिरने के बजाय दोनों सड़क पर साथ-साथ घूमती रहीं। यह नजारा देखकर लोग पहले हैरान हुए, फिर हंस पड़े। जो स्थिति तनावपूर्ण हो सकती थी, वह अनजाने में एक हास्यास्पद दृश्य में बदल गई।