कच्छा-बनियान गिरोह एक बार फिर जयपुर में सक्रिय हो गया है। मुहाना थाना क्षेत्र के गणेश नगर में छह बदमाशों ने रात में एक घर में चोरी की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग महिला की सतर्कता से वारदात टल गई। शोर मचाने पर बदमाश पत्थर फेंककर फरार हो गए। गिरोह की हरकत सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस अलर्ट पर है और स्थानीय लोगों ने भी चौकसी बढ़ा दी है।