राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने की घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो संदेश जारी कर इसे अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों की मृत्यु से वह आहत हैं और राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। घायल बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री मदन दिलावर को मौके पर भेजा गया है। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को जर्जर भवनों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच कर सख्त कार्रवाई होगी।