Sunday, 25 January 2026

सेठी कॉलोनी में बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर चेन लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

2
0

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र स्थित सेठी कॉलोनी में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात हुई। बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे, शकुंतला देवी जब आंगन में कपड़े सुखा रही थीं, तभी एक युवक हेलमेट पहनकर अंदर घुसा और गले से सोने की चेन झपट ली। महिला गिर पड़ी, शोर सुनकर परिजन आए, लेकिन आरोपी भाग निकला। पुलिस ने CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान की है, जो कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में लूट कर चुका है।