चूरू के भानुदा गांव में फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए स्क्वॉड्रन लीडर लोकेन्द्र सिंह सिंधु के परिजन रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे। माता-पिता ने नम आंखों से जमीन को नमन किया और बेटे की याद में श्रद्धांजलि दी। शहीद की मिट्टी को स्मृति-चिन्ह के रूप में साथ ले गए। दो घंटे तक परिजन घटनास्थल पर रुके। यह क्षण देख गांव भावुक हो गया। परिजन रोहतक लौट गए, लेकिन वीरता की यह स्मृति हमेशा गांववासियों के दिल में जीवित रहेगी।