सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गाडोदा गांव में बरसात के बाद जलभराव से हालात बदतर हैं। गांव की छात्रा शिवानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह घुटनों तक पानी में चलकर स्कूल जाती दिख रही है और कहती है—"थोड़ी बारिश में नदी बह जाती है, नेता तो AC में बैठे हैं। संघर्ष तो हमें करना पड़ता है।” गांव का मुख्य रास्ता डूबा है, जिससे हजारों ग्रामीण और स्कूली बच्चे परेशान हैं।