जैसलमेर के सांवतां गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पानी की तलाश में एक ऊंट खुली टांकी में गिर गया और बाहर न निकल पाने से तड़प-तड़प कर जान दे दी। ऊंट का शव टांकी में अटका मिला, पास ही उसकी मां विलाप करती दिखी। घटना ने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से खुले टांकों को बंद करवाने की मांग की है ताकि ऐसे हादसे न हों।