Saturday, 26 July 2025

Viral Video: कोटपूतली में बेटे ने चांदी की कड़ियों के लिए मां का अंतिम संस्कार रोका, चिता पर जाकर लेट गया

1
1

राजस्थान के कोटपूतली के लीलों का बास गांव में एक बेटे ने चांदी की कड़ियों के लिए अपनी मां का अंतिम संस्कार रोक दिया। मृतका की सेवा करने वाले बड़े भाई को गहने सौंपे जाने से नाराज़ छोटा बेटा ओमप्रकाश चिता पर लेट गया और बोला – “पहले कड़ियां दो, वरना यहीं जल जाऊंगा।” दो घंटे बाद उसे कड़ियां दी गईं, तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ। घटना का वीडियो वायरल हो चुका है।