जोधपुर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में 5 वर्षीय बच्ची जयश्री नवी कई फीट दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। बच्ची का एमडीएम अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने कार बरामद कर ली है, चालक फरार है। CCTV फुटेज के आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।