Sunday, 25 January 2026

Video: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद खरबूजा काटकर खाया, यूपीआई से किया भुगतान

0
0

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बाजौर जाते समय खरबूजे की रेहड़ी पर रुककर किसान सुरजाराम से बातचीत की, खुद खरबूजा काटकर खाया और यूपीआई से भुगतान किया। सीएम ने कहा—अब यमुना का पानी शेखावाटी में आएगा, जिससे किसानों की तरक्की होगी। उनके साथ मंत्री झाबर सिंह खारिया, विधायक सुभाष मील, कुलदीप धनकड़, श्रवण सिंह बगड़ी व मुकेश दाधीच भी मौजूद रहे।