Saturday, 26 July 2025

ज्ञानदेव आहूजा निलंबन पर बोले BJP अध्यक्ष मदन राठौड़ – पार्टी ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं करती

0
0

राजस्थान BJP अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ज्ञानदेव आहूजा के निलंबन पर बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी उनके बयान से सहमत नहीं है और ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "मैंने फोन पर बात कर स्पष्ट किया कि यह गलत बयान है। पार्टी ऐसे विचारों में विश्वास नहीं रखती।" आहूजा ने सफाई दी कि उनका बयान कांग्रेस के खिलाफ था, टीकाराम जूली के खिलाफ नहीं। राठौड़ ने कहा, "नेता की कोई जाति नहीं होती। कांग्रेस को इसे तूल नहीं देना चाहिए। हमने तुरंत निलंबित कर अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू कर दी है।"