राजधानी जयपुर के रेनवाल-फागी रोड पर पहाड़िया मोड़ के पास लो-फ्लोर मिनी बस और बोलेरो कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। बोलेरो तेज रफ्तार में बस को ओवरटेक कर रही थी, तभी हादसा हो गया। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। करीब एक दर्जन घायलों को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस राहत कार्य में जुटी है और हादसे की जांच जारी है।