राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को लोकतंत्र सेनानी सम्मान बिल पर बहस के दौरान सदन में तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। कांग्रेस विधायक रफीक खान ने इमरजेंसी में जेल गए लोगों को "मुल्जिम" कहा, जिस पर भाजपा विधायकों ने कड़ा विरोध जताया। भाजपा की आपत्ति पर रफीक खान ने जवाब दिया कि कानून तोड़ने वालों को मुल्जिम ही कहा जाता है। उन्होंने सरकार पर किसान आंदोलनों को दबाने का आरोप भी लगाया। इस टिप्पणी से सदन में हंगामे की स्थिति बन गई।