Wednesday, 07 January 2026

युवती को भगा ले जाने वाले युवक पर ग्रामीणों का कहर, गाड़ी दौड़ाकर पकड़कर पीटा, नाक काटी


युवती को भगा ले जाने वाले युवक पर ग्रामीणों का कहर, गाड़ी दौड़ाकर पकड़कर पीटा, नाक काटी

जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट के लूनी थाना क्षेत्र में युवती को भगा ले जाने के आरोपी युवक को गांव लौटना भारी पड़ गया। ग्रामीणों को जैसे ही उसके गांव आने की भनक लगी, उन्होंने उसकी गाड़ी का पीछा किया और पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। हमलावरों ने युवक की नाक काट दी, उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए। यह घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है।

घटना के बाद घायल युवक के परिजनों को जानकारी मिली तो उसे देर शाम मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार युवक के हाथ-पैर में फ्रैक्चर भी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आठ दिन पहले युवती को भगा ले गया था आरोपी

आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि काग नाहा नैणासर गांव निवासी दिनेश बिश्नोई करीब आठ दिन पहले दूसरे गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस और ग्रामीणों के दबाव के चलते उसने गुरुवार को युवती को छोड़ दिया, जो रात में थाने पहुंच गई। इसके बाद शुक्रवार दोपहर जब दिनेश गांव लौटा, तो ग्रामीणों ने उसकी गाड़ी का पीछा कर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसकी नाक काट दी और वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की।

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं गंभीर मामले

इस मामले में सुरेश चौधरी, थानाधिकारी लूनी ने बताया कि दिनेश के खिलाफ 26 दिसंबर को युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस के दबाव के बाद युवती को छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि दिनेश पहले एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है और पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया था। इसके अलावा वह पॉक्सो एक्ट के एक मामले में भी आरोपी है और जमानत पर छूटने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो रहा था।

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच जारी है और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

    Previous
    Next

    Related Posts