Tuesday, 30 December 2025

जयपुर में जेसीबी वर्कशॉप में भीषण आग, 80 कर्मचारी सुरक्षित निकाले गए, 15 दमकलों ने पाया काबू


जयपुर में जेसीबी वर्कशॉप में भीषण आग, 80 कर्मचारी सुरक्षित निकाले गए, 15 दमकलों ने पाया काबू

जयपुर में सोमवार शाम अजमेर रोड स्थित जेसीबी वर्कशॉप में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र की है। वर्कशॉप के पास डी-मार्ट, धराव स्कूल और कुछ ही दूरी पर तीन पेट्रोल पंप होने के कारण स्थिति बेहद संवेदनशील हो गई। एहतियातन अजमेर रोड पर एक लेन का यातायात रोक दिया गया।

आग लगने के समय वर्कशॉप परिसर में करीब 80 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। आग फैलते ही सभी लोग बाहर की ओर भागे। सिविल डिफेंस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। आग में वर्कशॉप में रखा फर्नीचर, टायर, महत्वपूर्ण दस्तावेज, करीब 5000 लीटर केमिकल, ग्रीस, तेल, कई जेसीबी मशीनें और उनके पार्ट्स जलकर राख हो गए।

आग की लपटें और धुएं का गुबार इतना घना था कि करीब 3 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की 15 से अधिक गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि रात करीब 10 बजे वर्कशॉप के एक हिस्से में दोबारा आग भड़क उठी, जिसे मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों ने तुरंत बुझा दिया।

Previous
Next

Related Posts