Sunday, 28 December 2025

नए साल से पहले जयपुर के परकोटे की पोल खुली, नेहरू बाजार में दुकान का बरामदा गिरा


नए साल से पहले जयपुर के परकोटे की पोल खुली, नेहरू बाजार में दुकान का बरामदा गिरा

नए साल के जश्न को लेकर जयपुर में देश–विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन हेरिटेज सिटी की पहचान माने जाने वाले परकोटे के बाजारों की बदहाल स्थिति चिंता का कारण बनती जा रही है। जिस ऐतिहासिक विरासत और परंपरागत बाजारों को देखने के लिए पर्यटक जयपुर आते हैं, वही बाजार आज खुद असुरक्षित होते जा रहे हैं।

शनिवार देर रात अजमेरी गेट स्थित नेहरू बाजार में रात करीब 12:30 बजे एक दुकान का बरामदा अचानक भरभराकर गिर गया। हादसा रात के समय हुआ, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यदि यह घटना दिन में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने परकोटे के बाजारों की जर्जर इमारतों, कमजोर संरचनाओं और प्रशासनिक अनदेखी को उजागर कर दिया है।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि परकोटे के कई बाजारों में दशकों पुरानी इमारतें बिना किसी नियमित स्ट्रक्चरल ऑडिट के खड़ी हैं। भारी भीड़, अवैध अतिक्रमण और समय पर मरम्मत न होने से हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पर्यटन सीजन के चरम पर होने के बावजूद सुरक्षा और संरक्षण के ठोस इंतजाम न होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

हेरिटेज सिटी का दर्जा रखने वाले जयपुर में यदि परकोटे के बाजारों की समय रहते मरम्मत, सुदृढ़ीकरण और निगरानी नहीं की गई, तो यह न केवल स्थानीय व्यापारियों बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है।

    Previous
    Next

    Related Posts