Sunday, 28 December 2025

मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी समिति की बैठक सम्पन्न, अजीत तिवारी बने कार्यकारी अध्यक्ष,कानाराम कड़वा को श्रद्धांजलि


मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी समिति की बैठक सम्पन्न, अजीत तिवारी बने कार्यकारी अध्यक्ष,कानाराम कड़वा को श्रद्धांजलि

जयपुर के मानसरोवर स्थित पत्रकार कॉलोनी समिति की बैठक रविवार, 28 दिसंबर को कॉलोनी पार्क में आयोजित की गई। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष अजीत तिवारी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक की शुरुआत समिति के अध्यक्ष कानाराम कड़वा के निधन पर शोक व्यक्त करने के साथ हुई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में समिति की भावी गतिविधियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सदस्यों ने तय किया कि आगामी 11 जनवरी, रविवार को पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही समिति को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान चलाने तथा मार्च माह में समिति के चुनाव कराए जाने का भी निर्णय और पौष बडा का आयोजन करने और गणतंत्र दिवस समारोह मनाने का निर्णय किया गया।

बैठक में समिति के संरक्षक श्याम सुंदर शर्मा, नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अजीत तिवारी, महासचिव नरेंद्र सर्वोदयी, उपाध्यक्ष डॉ. जे.पी. गुप्ता, डॉ. एम.एस. मनराल, सलाहकार बी.एस. गुप्ता, कोषाध्यक्ष मदन जैन, रामावतार स्वामी, परमेश्वर शर्मा सहित समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने समिति की एकजुटता बनाए रखने और कॉलोनी हित में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

Previous
Next

Related Posts