Sunday, 28 December 2025

मन की बात के 129 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां, 2026 की चुनौतियों पर भी की चर्चा


मन की बात के 129 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां, 2026 की चुनौतियों पर भी की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 129 वें और वर्ष 2025 के आखिरी एपिसोड में देश की प्रमुख उपलब्धियों, जनभागीदारी और भविष्य की दिशा पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 भारत के लिए गर्व भरे मील के पत्थरों का साल रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा, खेल, वैज्ञानिक नवाचार और वैश्विक मंचों पर भारत की मजबूत उपस्थिति ने देश की नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि आज भारत का प्रभाव हर क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में खेलों में भारत की बढ़ती ताकत, ‘वंदे मातरम्’ की भावना, अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रगति, महाकुंभ, राम मंदिर और 77वें गणतंत्र दिवस जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे। साथ ही उन्होंने नए साल 2026 को लेकर आने वाली चुनौतियों, संभावनाओं और विकास के रोडमैप पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी ने एंटीबायोटिक दवाओं के बढ़ते और बिना सलाह उपयोग पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने आईसीएमआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि निमोनिया और यूटीआई जैसी बीमारियों में दवाएं कमजोर साबित हो रही हैं, जिसका मुख्य कारण बिना सोचे-समझे दवाओं का सेवन है। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं दवा लेने से बचें और केवल डॉक्टर की सलाह पर ही एंटीबायोटिक का उपयोग करें।

गौरतलब है कि इससे पहले 30 नवंबर को मन की बात का 128वां एपिसोड प्रसारित हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री ने खेलों की प्रगति, विंटर टूरिज्म, वोकल फॉर लोकल और काशी-तमिल संगमम का उल्लेख किया था।

Previous
Next

Related Posts