Tuesday, 23 December 2025

बम धमकियों से अजमेर-धौलपुर-बाड़मेर कलक्ट्रेट हड़कंप,कराया खाली, ई-मेल से दी गई धमकी, पुलिस-बम निरोधक दस्ते ने चलाया सघन सर्च ऑपरेशन


बम धमकियों से अजमेर-धौलपुर-बाड़मेर कलक्ट्रेट हड़कंप,कराया खाली, ई-मेल से दी गई धमकी, पुलिस-बम निरोधक दस्ते ने चलाया सघन सर्च ऑपरेशन

अजमेर। राजस्थान में जिला कलक्ट्रेट कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को अजमेर, धौलपुर और बाड़मेर के जिला कलक्ट्रेट कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11:45 बजे तीनों कलक्ट्रेट कार्यालयों को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद एहतियातन सभी परिसरों को तत्काल खाली करवा दिया गया।

धमकी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। तीनों जिलों में कलक्ट्रेट परिसरों के भीतर और आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

बाड़मेर में तमिलनाडु से आया ई-मेल

बाड़मेर कलक्ट्रेट को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। नरेंद्र सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि धमकी मिलते ही पूरे कलक्ट्रेट परिसर को सील कर दिया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि धमकी भरा ई-मेल तमिलनाडु से भेजा गया है। फिलहाल किसी तरह की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

अजमेर में उर्स के बीच बढ़ी सतर्कता

अजमेर में चल रहे उर्स के बीच कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि जिला कलक्टर लोकबंधु के पास धमकी भरा ई-मेल आया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कलक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया और सघन जांच शुरू की। उर्स को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहतीं।

धौलपुर में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई, जहां पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे कलक्ट्रेट परिसर की गहन तलाशी ली। प्रशासन का कहना है कि यह धमकियां अफवाह हो सकती हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है। साइबर टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी हुई है।

Previous
Next

Related Posts