



जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली’ की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीपीटी के माध्यम से रैली की रणनीति, तैयारियाँ, प्रदेशभर से आने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तथा वाहनों की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से रैली में शामिल होने वालों का पूरा डेटा तैयार कर लिया गया है।
बैठक में एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, सह-प्रभारी चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना, पूनम पासवान, धीरज गुर्जर, दिव्या मदेरणा, और प्रदेश के वरिष्ठ नेता सहित अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष उपस्थित रहे। जिला अध्यक्षों ने डिजिटल माध्यम जूम मीटिंग से बैठक में भाग लिया, जहां वेणुगोपाल और माकन ने सीधे फीडबैक लिया।
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि रैली में राजस्थान से 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे, जो देशभर में सर्वाधिक भागीदारी होगी। सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी कार्यकर्ताओं की यात्रा, भोजन, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला और विधानसभा समन्वयकों ने ब्लॉक एवं मंडल स्तर तक बैठकों के जरिए व्यापक तैयारी सुनिश्चित की है। सभी समन्वयक 12 से 14 दिसंबर तक अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में डटे रहेंगे।
संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने तैयारियों की सराहना की और कहा कि राजस्थान से सबसे अधिक भीड़ दिल्ली पहुंचेगी। उन्होंने चेताया कि रैली में पहुँचने में भाजपा शासित सरकारें व्यवधान डाल सकती हैं, इसलिए कार्यकर्ता समय से पहले रामलीला मैदान पहुँचें। उन्होंने कहा— “वोट चोरी केवल कांग्रेस नहीं, बल्कि पूरे देश का मुद्दा है। मतदाताओं के संवैधानिक अधिकारों पर हमला हो रहा है। राहुल गांधी द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के बावजूद केंद्र सरकार और चुनाव आयोग मौन हैं।”
अजय माकन ने भी तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा कि राजस्थान की भागीदारी से रैली अत्यंत प्रभावशाली होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र बचाने और मताधिकार की रक्षा के लिए देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाएगी।
इस दौरान भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, टीकाराम जूली और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने भी अपने विचार रखे। बैठक में एक स्वर में रैली को ऐतिहासिक बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।