Saturday, 20 December 2025

राजस्थान सरकार की उपलब्धियों का महाअभियान: 200 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे 200 विकास रथ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे शुभारंभ


राजस्थान सरकार की उपलब्धियों का महाअभियान: 200 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे 200 विकास रथ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे शुभारंभ

राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एक व्यापक अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए 200 विकास रथ रवाना किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को जयपुर स्थित हरीशचंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान से 50 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद शेष 150 रथों को जिला मुख्यालयों पर जिला प्रभारी मंत्री प्रेस वार्ता के उपरांत रवाना करेंगे, जो विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित रूट के अनुसार संचालित होंगे।

मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने बताया कि इन विकास रथों के माध्यम से राज्य सरकार की दो वर्षों की प्रमुख उपलब्धियाँ, फ्लैगशिप योजनाएँ, नीतिगत सुधार और बजट घोषणाओं की जानकारी ऑडियो–वीडियो माध्यमों से जनता तक सरलता से पहुंचाई जाएगी। गुरुवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने सभी संभागीय आयुक्त, रेंज आईजी, जिला कलेक्टरों और एसपी के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि रथों की यात्रा में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए और प्रत्येक रथ के लिए खंड विकास अधिकारी अथवा वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मुख्य सचिव ने बताया कि रथों की यात्रा और सुरक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक रथ की जियो-टैगिंग की गई है, जिससे उनकी लोकेशन की नियमित ट्रैकिंग राज्य स्तर पर होगी। 15 दिवसीय अभियान के राज्य नोडल अधिकारी एवं जल संसाधन विभाग के एसीएस अभय कुमार ने निर्देश दिया कि रात्रि विश्राम की व्यवस्था पंचायत कार्यालयों पर सुनिश्चित की जाए और यह भी कि रथ विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से तक पहुंचे।

पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने सभी जिला एसपी को रथों की यात्रा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और रात्रि के समय रथों को नजदीकी पुलिस थानों में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। सुरक्षा, रूट चार्ट, शेड्यूल और प्रेस वार्ता की सभी तैयारियों का फीडबैक बैठक में जिला अधिकारियों से लिया गया।

इन विकास रथों के साथ राज्य सरकार की विभागवार उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिकाएँ, ऑडियो–वीडियो कंटेंट और अन्य प्रचार सामग्री उपलब्ध रहेगी। साथ ही, प्रत्येक रथ के साथ एक सुझाव पेटिका भी रखी जाएगी, जिसमें आमजन अपने सुझाव और फीडबैक दे सकेंगे। मुख्य सचिव ने प्राप्त सुझावों पर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिला स्तर की प्रेस वार्ताओं में प्रभारी मंत्री के साथ संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे। बैठक में पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार अग्रवाल, स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, योजना एवं आईटी विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त संदेश नायक, अतिरिक्त निदेशक डॉ. गोवर्धन लाल शर्मा तथा राज्यभर के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts