



कांग्रेस की आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली से पहले पार्टी हाईकमान ने राजस्थान पर विशेष फोकस किया है। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन गुरुवार को जयपुर के दौरे पर आ रहे हैं। दोनों नेता शाम को कांग्रेस वार रूम में प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, वेणुगोपाल और माकन पार्टी की ओर से जयपुर से दिल्ली जाने वाली भीड़ जुटाने की तैयारियों का फीडबैक लेंगे। बैठक में राजस्थान के कद्दावर नेता—पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, वरिष्ठ नेता डॉ. बीडी कल्ला, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कई विधायक और सांसद शामिल होंगे।
डोटासरा का दावा है कि कांग्रेस हाईकमान को राजस्थान से बड़ी उम्मीद है, और रैली के लिए प्रदेश को 50 हजार लोगों का लक्ष्य दिया गया है। पिछले 15 दिनों से प्रदेश में लगातार तैयारियां जारी हैं। ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर पर वर्चुअल बैठकों के जरिए जिलाध्यक्षों, विधायकों और प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से रिपोर्ट ली जा चुकी है।
गुरुवार शाम 5 बजे कांग्रेस वार रूम में आयोजित बैठक में वेणुगोपाल और माकन राजस्थान कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर अभियान, तथा ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान की गतिविधियों की भी समीक्षा करेंगे। यह बैठक आगामी महारैली की सफलता को सुनिश्चित करने हेतु अंतिम रणनीतिक समीक्षा मानी जा रही है, जिसके बाद प्रदेश संगठन को माइक्रो-मैनेजमेंट स्तर पर निर्देश जारी किए जाएंगे।