



राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को एसआईआर (Special Summary Revision) प्रक्रिया में गंभीर धांधली के आरोप लगाए। जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस समर्थित विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सीट से 20 से 25 हजार वोट काटने की तैयारी की जा रही है।
डोटासरा के अनुसार एसआईआर में एएसडी—एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ—की आड़ में बड़े पैमाने पर बेईमानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि “एब्सेंट वोटर” में पूरी तरह धांधली चल रही है, “शिफ्टेड” वोटर कैटेगरी में 50% तक गड़बड़ी और “डेथ” कैटेगरी में भी लगभग 10% गलत रूप से नाम काटे जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीएलओ की लॉगिन आईडी को दूसरी जगह उपयोग किया जा रहा है, जिससे मनमाने ढंग से नाम हटाने और जोड़ने का खेल हो रहा है। उन्होंने कहा—“जिसे मन आया उसे एब्सेंट मार्क कर दिया, जिसे चाहा शिफ्टेड दिखा दिया। क्या कोई सीसीटीवी लगा है जो बताए कि व्यक्ति वास्तव में शिफ्ट हुआ है या नहीं?”
डोटासरा का कहना है कि जहां-जहां कांग्रेस का मजबूत वोट बैंक है, वहां एएसडी के नाम पर भारी संख्या में वोट काटे जा रहे हैं, जबकि उन्हीं मोहल्लों में जहां बीजेपी का वोट बैंक है, वहां एएसडी की संख्या बहुत कम है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और समय आने पर यह बताया जाएगा कि किन-किन इलाकों में एएसडी का दुरुपयोग हुआ है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एब्सेंट कैटेगरी का गलत इस्तेमाल कर उन लोगों को भी हटा दिया जा रहा है जो महज कामकाज के कारण घर से बाहर रहते हैं। डोटासरा ने कहा—“आदमी घर से बाहर काम धंधा करने जाएगा और उसे एब्सेंट बता दिया जाएगा। यह पूरी तरह साजिश है।”
बड़ी-बड़ी पर्चियाँ बदलने वाली हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 24, 2025
सरकार पूरी तरह दिशा-हीन हो चुकी है। पर्ची सरकार में अफसरशाही इतनी हावी हो चुकी है कि मंत्री-विधायकों की कोई सुनता ही नहीं है। प्रशासनिक अराजकता फैली हुई है। सरकार की अंतर्कलह का खामियाजा जनता भुगत रही है।
भाजपा याद रखे, 2028 में जनता एक-एक… pic.twitter.com/o9z9sofbbp