Monday, 01 December 2025

वासुदेव देवनानी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से की शिष्टाचार भेंट, लिया आशीर्वाद


वासुदेव देवनानी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से की शिष्टाचार भेंट, लिया आशीर्वाद

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को नई दिल्ली में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी से शिष्टाचार भेंट की। देवनानी विश्व सिंधी हिंदू फाउंडेशन ऑफ एसोसिएशन के सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने आडवाणी के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

देवनानी ने आडवाणी को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी तथा परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने आडवाणी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु की कामना की।

भेंट के दौरान देवनानी ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति की प्रेरणादायक हस्ती हैं और उनके सान्निध्य से सदैव ऊर्जा एवं मार्गदर्शन मिलता है। मुलाकात के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण रहा और देवनानी ने आडवाणी के अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

Previous
Next

Related Posts