Thursday, 20 November 2025

एकल पट्टा केस: हाईकोर्ट के निर्देश पर एसीबी क्लोजर रिपोर्ट वापस लेगी, 4 दिसंबर को अगली सुनवाई


एकल पट्टा केस: हाईकोर्ट के निर्देश पर एसीबी क्लोजर रिपोर्ट वापस लेगी, 4 दिसंबर को अगली सुनवाई

चर्चित एकल पट्टा मामले में नई कानूनी हलचल शुरू हो गई है। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को एसीबी मामलों की विशेष कोर्ट में पेश होकर कहा कि वे 19 जुलाई 2022 को दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट को वापस लेना चाहते हैं। एसीबी के केस ऑफिसर एवं एडिश्नल एसपी महावीर प्रसाद ने कोर्ट को बताया कि पिछली क्लोजर रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण खामियां रह गई थीं, जिनकी जांच की जानी आवश्यक है। इसी आधार पर हाईकोर्ट ने भी मामले की आगे जांच जारी रखने का निर्देश दिया है।

सुनवाई के दौरान इनटर्वीनर अशोक पाठक ने कोर्ट से प्रोटेस्ट पिटिशन दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 4 दिसंबर तय की। इससे पहले, तत्कालीन डीआईजी सवाई सिंह गोदारा ने तीसरी क्लोजर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा था कि मामले में किसी भी अधिकारी या व्यक्ति के खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हो पाए हैं और कोई मामला बनता नहीं पाया गया।

अब एसीबी द्वारा क्लोजर रिपोर्ट वापस लेने के निर्णय के बाद एक बार फिर इस चर्चित मामले में विस्तृत जांच की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हाईकोर्ट के निर्देश और एसीबी के नए रुख को देखते हुए आगामी सुनवाई में मामले की दिशा और अधिक स्पष्ट होने की उम्मीद है।

Previous
Next

Related Posts