Thursday, 15 January 2026

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 के स्पीकर्स की अंतिम सूची जारी — 15 से 19 जनवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर में होगा आयोजन


जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 के स्पीकर्स की अंतिम सूची जारी — 15 से 19 जनवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर में होगा आयोजन

दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव के रूप में प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) ने अपने 19वें संस्करण के लिए अंतिम वक्ताओं की सूची जारी कर दी है। यह महोत्सव 15 से 19 जनवरी 2026 तक जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा। इस सूची के साथ ही फेस्टिवल में भारत और विश्वभर से जुड़े प्रतिष्ठित लेखकों, विचारकों, कलाकारों और समाजसेवियों का एक भव्य संगम तैयार हो गया है।

इस वर्ष के वक्ताओं में नोबेल पुरस्कार विजेता, बुकर प्राइज विजेता, साहित्य अकादमी सम्मानित लेखक, इतिहासकार, वैज्ञानिक, सामाजिक विचारक, कवि और नीति-निर्माता शामिल हैं।
फेस्टिवल के को-डायरेक्टर नमिता गोखले और विलियम डैलरिंपल के साथ मंच साझा करने वाले नामों में अमिश त्रिपाठी, अनुराधा रॉय, ऐन एप्पलबाम, एलिस ऑसवाल्ड, दीपा भास्थी, जीतेश ठायिल, किरण देसाई, मेधा मजूमदार, रिचर्ड फ्लैनगन, रूपा जोशी जैसे चर्चित लेखक शामिल होंगे।

नीति विशेषज्ञों में अरविंद सुब्रमण्यम, एस्थर डुफ्लो, निकोलस स्टर्न, अभिषेक सिंह जैसे नाम हैं। वहीं, इतिहास और जीवनी लेखन के क्षेत्र से एलेक्स वॉन टुंज़ेलमैन, फ्रेडरिक लोगोवाल, जानिना रामिरेज़, अवी श्लाइम, देवेश कपूर जैसे विद्वान भाग लेंगे।

विज्ञान, संस्कृति और पत्रकारिता से जुड़े चर्चित नाम जैसे आर्चना शर्मा, ल्यूक काउटिन्हो, रैचेल क्लार्क, टिम बर्नर्स-ली, भावना सोमया भी चर्चा का हिस्सा होंगे।
कला और इतिहास के क्षेत्र से डेब्रा डायमंड, हेलेन मोल्सवर्थ, सोन्या मेश, प्रियंबदा जयकुमार, मार्शिया लैंगटन तथा भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ भी उपस्थित रहेंगे।

फेस्टिवल में विशाल भारद्वाज, विश्वनाथन आनंद, वीर दास, एच.एच. महाराजा गज सिंह द्वितीय, और प्रेरक वक्ता गौर गोपाल दास जैसे नाम भी शामिल हैं।

नमिता गोखले ने कहा—
“जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 मानव कल्पना के पूरे रंगों को समेटता है — कविता से विचार, राजनीति से व्यक्तिगत अनुभव तक। हर आवाज़ इस साझा उत्सव में नई गहराई जोड़ती है।”

विलियम डैलरिंपल ने कहा—
“यह फेस्टिवल दुनिया के महानतम दिमागों, इतिहासकारों और कहानीकारों को एक साथ लाता है। यह विचारों की शक्ति का जीवंत उत्सव है जो हमें प्रेरित और परिवर्तित करता है।”

टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने कहा—
“2026 का संस्करण रचनात्मकता, संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का वैश्विक मंच बनने की अपनी पहचान को और सशक्त करेगा।”

इस वर्ष फेस्टिवल में जयपुर म्यूज़िक स्टेज, हेरिटेज ईवनिंग्स और जयपुर बुकमार्क (JBM) जैसे विशेष कार्यक्रम भी होंगे। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल लगातार एक लोकतांत्रिक, समावेशी और प्रेरणादायक मंच के रूप में उभर रहा है, जो विचारों, कहानियों और संवादों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व से जोड़ता है।

Previous
Next

Related Posts