



जयपुर। राजस्थान के नव नियुक्त मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सोमवार दोपहर पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्रीनिवास ने कहा कि उनका संकल्प प्रदेश के विकास को नई दिशा देने का है। उन्होंने बताया कि राजस्थान विजन 2047 को धरातल पर उतारना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी और इसके लिए वे पूरी टीम के साथ तालमेल बनाकर तेज़ी से कार्य करेंगे। इस दौरान निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा।
नए मुख्य सचिव श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान नवाचारों का अग्रदूत रहा है और यहां के कई मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में नई योजनाओं, नीतियों और सुधारों पर व्यापक रूप से काम किया जाएगा, ताकि राजस्थान को विकास के नए आयाम दिए जा सकें। श्रीनिवास ने कहा कि उन्हें प्रदेश की प्रशासनिक और भौगोलिक परिस्थितियों की गहरी समझ है, क्योंकि राजस्थान उनके लंबे कार्यकाल की कर्मस्थली रही है।
श्रीनिवास ने कहा कि उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों में कलेक्टर के रूप में कार्य करते हुए जमीनी जरूरतों और चुनौतियों को नज़दीक से समझा है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव अब बतौर मुख्य सचिव उनके लिए मार्गदर्शक साबित होगा। उन्होंने इस जिम्मेदारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में एक सम्मानजनक अवसर बताया।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में पहले भी कई दिग्गज अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है, और वे उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कार्य करेंगे।
