Monday, 17 November 2025

IAS वी. श्रीनिवास जयपुर पहुंचे, आज दोपहर 3 बजे संभालेंगे राजस्थान के नए मुख्य सचिव का कार्यभार


IAS वी. श्रीनिवास जयपुर पहुंचे, आज दोपहर 3 बजे संभालेंगे राजस्थान के नए मुख्य सचिव का कार्यभार

राजस्थान के नए मुख्य सचिव आईएएस वी. श्रीनिवास सोमवार सुबह दिल्ली से जयपुर पहुंचे। वे सुबह 11:30 बजे की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। दोपहर 3 बजे वे मुख्य सचिव कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे, जिसके बाद सचिवालय में औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत औपचारिक रूप से वी. श्रीनिवास को मुख्य सचिव (Chief Secretary) पद का चार्ज सौंपेंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान IAS एसोसिएशन नए मुख्य सचिव का स्वागत करेगी और सुधांश पंत को फेयरवेल दिया जाएगा।

वी. श्रीनिवास 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं और हाल ही में उन्हें केंद्र से राजस्थान वापस रिलीव किया गया है। वे इससे पहले केंद्र सरकार में सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के पद पर कार्यरत थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंजूरी के बाद रविवार देर रात उनकी मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था।

    Previous
    Next

    Related Posts