



हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित 32वीं उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन की प्रचंड विजय पर गृह मंत्री को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास और सुशासन की जीत है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री सैनी ने सूरजकुंड पहुंचने पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय सहयोग एवं विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।
दोनों मुख्यमंत्रियों ने गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली परिषद बैठक को उत्तर भारत के राज्यों के बीच समन्वय और नीति निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा, क्षेत्रीय विकास और प्रशासनिक सुधार जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हो रही है।