Monday, 24 November 2025

बाड़मेर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा खंडित, शहर में तनाव: सचिन पायलट ने की सख्त कार्रवाई की मांग


बाड़मेर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा खंडित, शहर में तनाव: सचिन पायलट ने की सख्त कार्रवाई की मांग

बाड़मेर। सर्किट हाउस के पास स्थित इंदिरा सर्कल पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। प्रतिमा का नाक हिस्सा टूटकर जमीन पर मिला। घटना सामने आते ही शहर में हलचल मच गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई। प्रतिमा को अस्थायी रूप से ठीक कर दिया गया है। पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की है और आसपास के CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं।

जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मेवाराम सोनी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि “इंदिरा गांधी जैसी महान नेता की प्रतिमा का इस तरह अपमान बेहद दुखद और निंदनीय है।”

सचिन पायलट का बयान – “यह अपमान बर्दाश्त नहीं”

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने घटना की तीखी निंदा करते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—“बाड़मेर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं। स्व. इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि महान विभूतियों की प्रतिमाएं हमारी प्रेरणा का स्रोत हैं। इन्हें सुरक्षित रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।”

पुलिस की कार्रवाई

  • मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कड़ी की गई

  • फोरेंसिक और CCTV टीम जांच में जुटी

  • असामाजिक तत्वों की पहचान के प्रयास

प्रशासन ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts