Sunday, 02 November 2025

भरतपुर में भीषण सड़क हादसा: यूपी रोडवेज बस पेड़ से टकराई, 30 यात्री घायल, 5 गंभीर को जयपुर रेफर


भरतपुर में भीषण सड़क हादसा: यूपी रोडवेज बस पेड़ से टकराई, 30 यात्री घायल, 5 गंभीर को जयपुर रेफर

राजस्थान के भरतपुर जिले के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई, जिसमें करीब 70 यात्री सवार थे। हादसे में 30 यात्री घायल हो गए, जबकि 5 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। बस पेड़ से इतनी जोर से टकराई कि बबूल का पेड़ बस के भीतर तक धंस गया। हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर खेड़ली मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 7 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को महुआ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया। गंभीर रूप से घायल 5 यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे में बस चालक और कंडक्टर को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को हादसे का कारण माना जा रहा है।

पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क किनारे से हटाया और यातायात को बहाल कराया। घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

    Previous
    Next

    Related Posts