Sunday, 02 November 2025

नीरजा मोदी स्कूल हादसे पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर — “बच्चों की सुरक्षा केवल जिम्मेदारी नहीं, हमारी नैतिक प्रतिबद्धता है”


नीरजा मोदी स्कूल हादसे पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर — “बच्चों की सुरक्षा केवल जिम्मेदारी नहीं, हमारी नैतिक प्रतिबद्धता है”

राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा की पांचवीं मंजिल से गिरने से हुई मौत पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह हृदय को गहराई तक झकझोर देने वाली घटना है और इसने पूरे शिक्षा जगत को स्तब्ध कर दिया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी, जयपुर को मामले की संपूर्ण जांच कर त्वरित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

दिलावर ने दिवंगत बालिका के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा —

“प्रभु श्रीराम जी दिवंगत बालिका की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि स्कूलों में सुरक्षा मानकों की पुनः समीक्षा की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

मंत्री ने कहा —

“बच्चों की सुरक्षा केवल जिम्मेदारी नहीं, हमारी नैतिक प्रतिबद्धता है। शिक्षा विभाग इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगा ताकि विद्यालय परिसर बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित वातावरण बन सकें।”

    Previous
    Next

    Related Posts