Sunday, 26 October 2025

“सरदार@150 यूनिटी मार्च” कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले — सरदार पटेल ने आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी, मोदी सरकार ने उनका अधूरा सपना किया पूरा


“सरदार@150 यूनिटी मार्च” कार्यशाला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले — सरदार पटेल ने आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी, मोदी सरकार ने उनका अधूरा सपना किया पूरा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, राष्ट्रनिष्ठा और दूरदर्शी नेतृत्व के माध्यम से भारत के राजनीतिक एकीकरण का कार्य किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोया बल्कि एकता, स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी।

मुख्यमंत्री शर्मा रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में आयोजित “सरदार@150 यूनिटी मार्च कार्यशाला” के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने जीवन से दिखाया कि जब राष्ट्रहित सर्वोपरि हो, तब कोई भी बाधा अजेय नहीं रहती।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर अब भारत का अभिन्न अंग है। धारा 370 की समाप्ति के साथ सरदार पटेल का अधूरा सपना पूरा हुआ है।”

आर्थिक स्वावलंबन ही असली आजादी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल केवल राजनीतिक एकीकरण तक सीमित नहीं थे। वे जानते थे कि देश की वास्तविक आजादी तभी संभव है जब भारत आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने।खेड़ा सत्याग्रह और स्वदेशी दुग्ध आंदोलन के माध्यम से उन्होंने किसानों और दुग्ध उत्पादकों को शोषण से मुक्ति दिलाई।यही आंदोलन आगे चलकर “अमूल” जैसी विश्वप्रसिद्ध संस्था का आधार बना।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देश के सभी जिलों में “यूनिटी मार्च” आयोजित किए जाएंगे। हर संसदीय क्षेत्र में तीन दिन की 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा होगी, जिसमें आमजन सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शपथ लेंगे। इन पदयात्राओं में योग शिविर, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 26 नवंबर (संविधान दिवस) को प्रत्येक जिले से 2-2 पदयात्री सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया (गुजरात) तक 152 किमी की ऐतिहासिक पदयात्रा करेंगे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले — “पटेल के साहस ने जोड़ा भारत”

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण में अद्वितीय साहस और दृढ़ता दिखाई।
उन्होंने हैदराबाद को भारत में विलय के लिए मजबूर किया और कश्मीर पर पाकिस्तानी हमले के समय निर्णायक भूमिका निभाई। राठौड़ ने कहा कि 31 अक्टूबर को होने वाले “सरदार@150 यूनिटी मार्च” को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिला व विधानसभा स्तर पर सक्रियता से कार्य करना होगा।

“एक भारत श्रेष्ठ भारत” की दिशा में कदम

खेल एवं युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत को जोड़ा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी एकता को आगे बढ़ाते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार किया। राज्य मंत्री केके विश्नोई ने कार्यशाला के समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल,भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची,तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts