



जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब का 34 वां स्थापना दिवस एवं पत्रकार सम्मान समारोह 24 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए पत्रकारों, मीडिया प्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को प्रोत्साहन देना है।
पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर का सबसे पुराना और सक्रिय पत्रकार संगठन है, जो चार दशकों से पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और कल्याण के लिए कार्य करता आ रहा है। स्थापना दिवस समारोह में क्लब के पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आयोजकों ने बताया कि इस समारोह में सभी सदस्यों और पत्रकारों की उपस्थिति क्लब के लिए गौरव का विषय होगी। कार्यक्रम के समापन के बाद सहभोज (लंच) का आयोजन भी रखा गया है।