Friday, 24 October 2025

राजस्थान कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी: 24 अक्टूबर को दिल्ली में अहम बैठक, नवंबर तक नए जिलाध्यक्षों की घोषणा संभव


राजस्थान कांग्रेस में बड़े फेरबदल की तैयारी: 24 अक्टूबर को दिल्ली में अहम बैठक, नवंबर तक नए जिलाध्यक्षों की घोषणा संभव

नई दिल्ली।राजस्थान कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की संभावना के बीच शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के नए ज़िलाध्यक्षों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और कांग्रेस संगठन से जुड़े अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सभी नेता शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंच चुके हैं।

यह बैठक राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू किए गए “संगठन सृजन अभियान” का हिस्सा है, जो कांग्रेस संगठन को नींव से मजबूत करने और युवाओं को अधिक जिम्मेदारी देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इस अभियान की शुरुआत गुजरात से हुई थी, और अब इसे “गुजरात मॉडल” के नाम से भी जाना जाता है। इसे अब तक गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और झारखंड में लागू किया जा चुका है।

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान में भेजे गए कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने जिलों से रायशुमारी पूरी कर रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंप दी है। इन रिपोर्टों के आधार पर नेतृत्व अब नए ज़िलाध्यक्षों की नियुक्ति करेगा। संभावना है कि इस बार कई जिलों में पुराने अध्यक्षों को बदला जाएगा और उनकी जगह युवाओं एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

कांग्रेस का मानना है कि संगठन सृजन अभियान के ज़रिए राजस्थान में संगठन को फिर से ऊर्जा और एकजुटता मिलेगी। बैठक में प्रत्येक जिले की स्थिति पर अलग-अलग चर्चा की जाएगी और प्रदेश नेतृत्व से सहमति लेकर नए ज़िलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी।


    Previous
    Next

    Related Posts